देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती कांड में अब एसटीएफ ने गोवा से गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार फिरोज हैदर उत्तर प्रदेश के नकल माफिया का गुर्गा है, जिसने गहन पूछताछ में कई राज उगले। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में यह अब तक की 30वीं गिरफ्तारी है।
स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने माफिया और सौदागर के बीच की एक और कड़ी को जोड़ा है। इस मामले में पहले से गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर एसटीएफ को कई अहम जानकारी हाथ लगी थी। जिसके बाद एसटीएफ की एक टीम को संदिग्ध की जानकारी के लिए गोवा भेजा गया था। जहां फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
अभियुक्त फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था, जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया गया था। गहन पूछताछ और साक्ष्यों से अभियुक्त का धामपुर जाना और वहां के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद रिजवी, प्लॉट नंबर 2, श्याम विहार कॉलोनी, सीतापुर रोड, लखनऊ का रहने वाला है, जो संभवतः अपने नकल माफिया साथियों के पकड़े जाने के बाद से गोवा भाग गया था।
More Stories
उत्तरकाशी के ओडगांव में अनियमितताओं की खबरों का मंत्री गणेश जोशी ने लिया संज्ञान, दिए जांच के आदेश
भाजपा नेता धर्मवीर सिंह गुसाईं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के सदस्य
ग्रामीण उद्यमिता को सशक्त करने हेतु ग्राम्य विकास विभाग की अनूठी पहल, ‘गुल्लक’ कार्यक्रम का किया आयोजन