कोटद्वार। ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय डाक सेवक संघ मंडल कोटद्वार से जुड़े डाक सेवकों ने प्रधान डाकघर में धरना दिया। डाक सेवकों ने सरकार से उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर परिमंडल संगठन सचिव बलवंत सिंह ने कहा कि डाक सेवकों के ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन के बाद भी सरकार उनकी अनदेखी कर रही है, जिस कारण डाक सेवकों को हड़ताल करनी पड़ रही है।
मौके पर ग्रामीण डाक सेवकों का कार्य समय लेख बढ़ाकर आठ घंटे करने, कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को करने, सामूहिक बीमा की राशि को पांच लाख तक बढ़ाने, सवैतनिक अवकाश को 180 दिनों तक नकदीकरण में बढ़ाने, ग्रामीण डाक सेवकों से लक्ष्य संबधी कार्यों को हटाने, कार्य के दौरान मृतका डाक सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति का आश्वासन, समस्त शाखा डाकघरों में डिवाइस के बजाय लैपटाप, प्रिंटर व ब्राडबैंड की सुविधा देने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में मंडल कोटद्वार के सभी डाक सेवक शामिल रहे।
More Stories
देहरादून में उत्तर क्षेत्र नागरिक उड्डयन मंत्रियों का सम्मेलन हुआ आयोजित, सम्मेलन देश की उड्डयन विकास यात्रा में एक नया अध्याय
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की कोटद्वार क्षेत्र में दो प्रतिनिधियों की नियुक्ति
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण की पहल लाई रंग, कोटद्वार में BEL के सहयोग से रोशन होंगी सड़कें, नगर निगम को मिली 1500 स्ट्रीट लाइट्स