पौड़ी : उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अपने विधानसभा श्रीनगर क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम कोटली, सिमखेत में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करते हुए वैन को रवाना किया। पाबौ भ्रमण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा के चार दिवसीय भ्रमण के पहले दिन विकासखंड पाबौ के अंतर्गत ग्वाडीगाड प्राथमिक विद्यालय का सौंदीकरण व मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने ग्वाडीगाड में मछली तालाब का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना से विपिन पंत द्वारा मछली पालन का स्वरोजगार साहसी कदम है, जो स्थानीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने 70.79 लाख की लागत से राजकीय पॉलिटेक्निक चौपडियूं के भवन तक जाने वाले मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यहां तक पहुंचने में अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने कोटली गांव में पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। कहा कि गांव व आसपास के बुजुर्गों, युवाओं, बच्चों व महिलाओं को पार्क बनने से कही फायदे मिलेंगे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाबौ भवन का मरम्मत व सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने सिमखेत में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी वितरित किये।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार निरंतर रूप से जनता के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित करें, जिससे स्वरोजगार कर आर्थिकी मजबूत बन सकेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश गौड़, खंड शिक्षाधिकारी अमित चौहान, खंड विकास अधिकारी पाबौ तेग सिंह रावत सहित राजेंद्र प्रसाद टम्टा व अन्य अधिकारी, स्थानीय लोग उपस्थित थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज