4 July 2025

भारतीय सेना विश्व की सबसे अनुशासित, अदम्य एवं सर्वश्रेष्ठ सेना – कंडवाल

 
कोटद्वार । ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमाजलि समागम समिति के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल की अध्यक्षता में विजय दिवस पर भारतीय सेना द्वारा 16 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में एक ऐतिहासिक जीत हासिल करने की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले शहीद सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय सेना विश्व की सबसे अनुशासित, अदम्य एवं सर्वश्रेष्ठ सेना है जिसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। 16 दिसम्बर 1971को पाकिस्तानी कमांडर मियाजी द्वारा अपने 93 हजार पाक सैनिकों सहित भारत के तत्कालीन पूर्वी सैन्य कमांड के कमांडर जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्म समर्पण करना एक अनूठा उदाहरण है। कंडवाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्कूलों में सैन्य शिक्षा अनिवार्य करने से हमारे युवा अनुशासित, स्वावलंबी, स्वभिमानी एवं देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होंगे।
इस अवसर पर संस्था द्वारा देव भूमि नशामुक्त हो कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज कुंभीचौड़ के छात्र छात्राओं को संकल्पित किया गया एवं प्रतिभा परीक्षा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लखपत राज ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवा ही राष्ट्र के कर्णधार है जो अपने अच्छे आचरणों से राष्ट्र को महान बनाते है। मनमोहन काला ने बच्चो को दूर दृष्ठी, अनुशासन एवं पक्का इरादा ही उन्नति का मूल मंत्र दिया।

You may have missed