चमोली : थराली ब्लॉक के सूना व देवलग्वाड में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग करते हुए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि जब कोई गरीब बीमार होता था उसके पास पैसा नहीं होता था वह निराश, असहाय हो जाता था प्रधानमंत्री जी ने इस बात की चिन्ता की और 5 लाख तक निशुल्क इलाज की व्यवस्था की। आज हर घर में बिजली पहुंच रही है, हर घर नल हर घर जल के तहत सभी घरों को पेयजल लाइन से जोडा जा रहा है। गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ स्वरोजगार की योजनाएं भी चलायी जा रही हैं। कहा कि जब हम आर्थिक रूप से संपन्न होंगे तभी भारत विकसित होगा उन्होंने स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं के कार्यो की सराहना की। और सभी पात्र लोगों इन शिविरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी गयी। आगामी 18 दिसम्बर को ऐरवाडी, घण्डियाल, खत्याडी, कण्डारा, मैन, डुग्री, चोपडाकोट, चरी, सीरी, डुंग्री, बेडगांव, नारायणबगड, कोटेडा, चौड, म्यौली, सरमोला खाल, मठछडेता, बेमरू, भेटा, भर्की, देवपुरी, नैल, सिराना में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।




More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज