हरिद्वार : हरिद्वार जिले में ATM लूट का मामला सामें आया है। रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र देर रात बेखौफ बदमाश लाखों रुपए के कैश से भरी SBI की ATM मशीन उखाड़ कर फरार हो गए। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना शुक्रवार देर रात रुड़की लकसर मार्ग ढंढेरा की है। संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए थे। सीसीटीवी में बदमाश चोरी का माल समेटकर फरार होते दिख रहे हैं। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम मशीन लाखों के कैश से भरी हुई थी। रुड़की लकसर मार्ग ढंढेरा मे हुई इस वारदात के बाद से पुलिस महकमे मे हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मामले को लेकर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की