17 January 2026

शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर चमोली में देवभूमि उद्यमिता योजना के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित

चमोली : शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर,चमोली में उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद  के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित देवभूमि उद्यमिता योजना के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता योजना की नोडल अधिकारी एवं मेंटर डॉ. दीपा द्वारा  योजना के उद्देश्यों व लक्ष्यों जैसे 50000 छात्रों को उद्यमिता और स्टार्ट अप के प्रति जागरूक करना । साथ ही 15000 नए उद्यमों की स्थापना कर 40000 रोजगार के नए अवसर प्रदान करना एवं 500 परियोजना प्रपत्र और व्यावसायिक विचार उजागर करना । इसके अतिरिक्त 125 देवभूमि उद्यमिता केन्द्रों की स्थापना एवं 20 उत्कृष्टता  के केन्द्रों की स्थापना आदि लक्ष्यों के बारे में महाविद्यालय के छात्रों को जानकारी दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अब्दुल अहद द्वारा की गई । प्राचार्य द्वारा छात्रों को व्यावसायिक विचार (Business idea) के प्रोत्साहित किया गया । महाविद्याय के सभी कर्मचारियों के सहयोग से सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया।



You may have missed