देहरादून : केनरा बैंक रिटायरी एसोशिएशन उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड कमेटी के द्वारा राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय शीतला विहार अजब पुर खुर्द में 20 दिसम्बर 2023 को संगठन के स्थापना दिवस पर जरुरत मंदों बच्चों को सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत इस बार विद्यालय के बच्चों को कॉपी, पेन, पेन्सिल, एवं फल आदि प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उत्तरांचल बैंक इम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता कामरेड जगमोहन मेन्दीरता ने कहा कि हमारे संगठन समाज के निर्मल वर्ग के लिए हमेशा आगे रहता है व हर वर्ष समूचे भारतवर्ष में केनरा बैंक रिटायरी एसोशिएशन उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड सदस्य एवं केनरा बैंक इम्प्लाइज यूनियन के सदस्य अपना योगदान प्रदान करते रहते हैं। एवं देश में बड़ी विपता आने पर भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं।
सामाजिक कार्यक्रम के विष्शिट अतिथि अध्यक्ष गणेश विहार विकास समिति के मुकेश चमोली ने भी समय-समय पर विद्यालय के विकास के लिए अपना योगदान देते रहते हैं इस अवसर पर केनरा बैंक रिटायरी एसोशिएशन उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड के सहायक महामंत्री मुरारी लाल नौटियाल ने कहा कि हमारा संगठन निर्मल वर्ग के लिए तत्पर रहते हैं। और आने वाले समय में भी स्कूल के जरुरत मंदों बच्चों को सहायता व विकास कार्यों में अपने योगदान देते रहेंगे। इस अवसर पर संगठन के कार्यकारिणी सदस्य कामरेड के.एल.भट्ट, जी.एन. भट्ट, एस. पी. थपलियाल, आर. बी. उनियाल, एवं हर्ष मणी उनियाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता कोठियाल जी एवं स्कूल के सभी अध्यापिकाओं ने संगठन के सभी लोगों का आभार प्रकट किया। एवं उम्मीद जताई कि भविष्य में भी आप का संगठन स्कूल की सहायता करते रहेंगे।
More Stories
अतिथि शिक्षकों ने किया पंचायत चुनाव ड्यूटी का विरोध
जिला पंचायत सदस्य पद के 138 ने किया नामांकन
सीएम की घोषणाओं की करें निमयमित मॉनिटरिंग – डीएम संदीप तिवारी