पिथौरागढ़ : जनपद पिथौरागढ़ नैनीपातल के पास एक वाहन खाई में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया रेस्क्यू। आज 20 दिसम्बर 2023 को थाना जाजरदेवल से SDRF टीम को सूचित किया गया कि नैनीपातल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी सुनील चन्द के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर एक स्कार्पियो वाहन UK05 TA 3738 जो कि NHPC तपोवन के कर्मचारियों को लेकर धारचूला से हल्द्वानी की ओर जा रही थी, नैनीपातल (जाजरदेवल थाना क्षेत्रांतर्गत) के पास सड़क से लगभग 60 -70 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त घायल लोगो तक पहुँच बनायी व वाहन में सवार 04 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों का विवरण
- गिरिराज सिंह पुत्र बाबूलाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी निगालपानी (NHPC) धारचूला ।
- वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय उदय नारायण, उम्र 45 वर्ष, निवासी निगालपानी (NHPC) धारचूला ।
- टिकेंद्र राज दुग्ताल पुत्र श्यामलाल,उम्र 20 वर्ष, निवासी निगालपानी , धारचूला
- (चालक) मनीष सैलाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सैलाल, उम्र 28 वर्ष ,निवासी कालिका बलुवाकोट
More Stories
एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, एसओजी ANTF की टीम ने 785.50 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
अतिथि शिक्षकों ने किया पंचायत चुनाव ड्यूटी का विरोध