रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग मयाली के पास एक व्यक्ति खाई में गिरा, SDRF ने किया शव बरामद। 20 दिसम्बर 2023 की देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि मयाली के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ लगभग 300 मीटर नीचे खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुँच बनायी। उक्त व्यक्ति की मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, SDRF टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
- मृतक व्यक्ति का नाम – दिगपाल सिंह रौतेला उम्र 44 वर्ष, निवासी – सुमाड़ी रुद्रप्रयाग।



More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश