17 January 2026

होटल की आड़ में नशे का कारोबार करने वाला होटल स्वामी छोटू 05 लाख की अवैध चरस के साथ गिरफ्तार

 
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद में नशीले पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के साथ ही अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू मौ. अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान गोविन्द नगर, निकट गीता भवन मन्दिर निवासी नशा तस्कर संजीव कुमार क्षेत्री उर्फ छोटू को 01 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

You may have missed