17 January 2026

सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस ने किया पुतला दहन

 
कोटद्वार। महानगर काग्रेस कमेटी, कोटद्वार ने लोकसभा एवं राज्यसभा में अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी दलो के 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, आक्रोश रैली निकाली गई तथा केन्द्र की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।भारी संख्या में तमाम प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता विश्व पैलेस, दुर्गापुरी में एकत्रित हुए जहाँ से एक विशाल आक्रोश रैली दुर्गापूरी चौक तक निकाली गई व भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर हमला किया और आश्चर्यजनक रूप से संसद के दोनों सदनों से 146 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया जो भारतीय संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ जो केन्द्र सरकार की तानाशाही का प्रतीक है, सरकार विधेयकों को मनमाने ढंग से पारित कराने के लिए लोकतंत्र का गला घोट रही है, संसद को सत्ता पक्ष के मंच के रूप में बदलने का षडयंत्र चल रहा है। भाजपा के शासन में संसद, सड़क, सरहद, समाज कुछ भी सुरक्षित नहीं है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।
पुतला दहन करने वालों में महानगर काग्रेस कमेटी कोटद्वार के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र बिष्ट, सेवादल अध्यक्ष महावीर रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, प्रकाश लरखेड़ा, राजेन्द्र असवाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बृजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन रावत, शहनाज शम्सी, ज्योति, दीपा, लता, आशा कण्डारी, राकेश शर्मा, विजय पाल मेहरा, विमला रावत, गीता सिंह, मीना देवी, निखिल पटवाल, जितेन्द्र बिष्ट, साजिद अब्बासी, ताजबर सिंह, होशियार सिंह, अनिल वर्मा, सुरेन्द्र नेगी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may have missed