लैंसडाउन । राजकीय पूर्व माध्यमिक और राजकीय प्राथमिक विद्यालय असनखेत में इंद्र मोहन बढ़ोनी की जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ देवेश्वरी रावत और भावना वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया । विद्यालय में इंद्र मोहन बढ़ोनी की जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । बच्चों ने लोकगीत, लोकनृत्य प्रस्तुत करें । चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों को पहाड़ी भोजन कराया गया । देवेश्वरी रावत ने इन्द्रमणी बढ़ोनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम में भावना वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चे उत्तराखंड के महान पुरुषों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते है। कार्यक्रम में कमला रावत, सिद्धार्थ कुमार, मनोज शाह, विनीता रौतेला, अरुण मैन्दौला, उपस्थिति थे । कार्यक्रम का संचालन सतपाल रावत ने किया।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप