5 July 2025

चमोली : जीआईसी नागनाथ में धूमधाम से मनाई गई स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती

पोखरी (चमोली)। चमोली जनपद के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में में स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती धूमधाम से मनायी गई। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी ने स्व. इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण कर किया। छात्राओं ने झुमैलो नृत्य और मांगल गीतों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन की शुरुआत करने वालों में इंद्रमणि बडोनी का महत्वपूर्ण योगदान था। उत्तराखंड राज्य युवा अवस्था में है हमको इस राज्य को विकसित करने के लिए अपने कर्तव्य का ईमानदारी से कार्य करनी की आवश्यकता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी ने संस्कृति प्रकृति तथा विरासत को एक नई पहचान दिलाने का काम किया। इस अवसर पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी, अनुप सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

You may have missed