देहरादून : क्रिसमस-डे, वीकेंड और स्कूलों की छुट्टियों के चलते मसूरी और देहरादून के आसपास बड़ी संख्या में पर्यटकों का जमावड़ा लगा है। लंबा वीकेंड और बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां पड़ने पर मसूरी, देहरादून और आसपास के सभी होटल, रिजॉर्ट फूल हो गए हैं।बावजूद पर्यटक लगातार पहुंच रहे हैं, जिसके चलते ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ा है। क्रिसमस-डे के अवसर पर यातायात व्यवस्था के अधिक दबाव के कारण जनपद के सभी अधिकारी यातायात व्यवस्था संभालने के लिए चौराहों पर तैनात हैं। यह तभी संभव हो पाता है, जब टीम लीडर खुद से जिम्मेदारी लेते हैं। कुछ ऐसा ही देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने भी किया है। एसएसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए खुद मोर्चा संभाला। ट्रैफिक व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस और CPU के अलावा थानों के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त फोर्स ड्यूटी पर लगाया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से एसएसपी पर्यटकों को जाम के झाम से बचाने के लिए पूरे प्लान के साथ काम कर रहे हैं।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत