कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत जीवानंदपुर में एक नई खेल अकादमी रेवेंस फुटबॉल अकैडमी का उद्घाटन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली के कर कमलों से हुआ । उन्होंने इस प्रयास को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए चिराग नेगी जो दिल्ली में पेशेवर फुटबॉल खेला करते थे उनकी सराहना की और उनके द्वारा प्रतिलोम पलायन कर एक मिसाल बनाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसएफ से सेवानिवृत्त कमांडेंट नारायण सिंह नेगी मौजूद रहे । खेल गतिविधियों से पूर्व शहीद गौतम सिंह को श्रद्धांजलि दी गई । रेवेंस फुटबॉल अकादमी के उद्घाटन में सैकड़ो बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
प्रथम दिन खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाई गई और साथ ही साथ शीर्ष 20 बच्चों को अकादमी में कैंप के लिए चयनित भी किया । अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फुटबॉल अकैडमी तकनीकी कोचों एवं आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है जहां भविष्य के फुटबॉल खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे । अकादमी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद कमल नेगी और उपाध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी आनंद नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल माह से यहां वॉलीबॉल, क्रिकेट और बॉक्सिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की