कोटद्वार । प्रशासन और आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। नगर के मध्य स्टेशन रोड़ पर संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान इन दिनों शासन के नियमों को धता बताकर संचालित की जा रही है। शासन ने शराब की दुकान खुलने एवं बंद होने की एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की है। बावजूद इसके नगर की शराब की दुकान का खुलने एवं बंद होने का कोई समय निर्धारित नहीं है। नगर में संचालित हो रही मदिरा की दुकान पर आबकारी विभाग भी खासा मेहरबान नजर आता है। इसके चलते दुकान संचालक नियमों को ताक पर रखकर शराब बेच रहे है।
नियमानुसार शराब की दुकान खुलने का समय सुबह दस बजे से शुरू होता है। लेकिन दुकान सुबह 8:00 से 8:30 के मध्य खुल जाती है और काउंटर से शराब की बिक्री होने लगती है। यह क्रम देर रात तक चलता रहता है। जब इस संबंध में आबकारी निरीक्षक से वार्तालाप की गई तो उन्होंने टालमटोल जवाब देते हुए कहा कि इसको दिखवाया जाएगा जिससे प्रतीत होता है कि आबकारी विभाग की सांठगांठ के कारण ही यह लोग नियम को ताक पर रखकर बिक्री कर रहे हैं ।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज