हरिद्वार : जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) कार्यक्रम का आयोजन शहीद मनोज चौहान राजकीय इंटर कालेज गैण्डीखाता में किया गया, जिसमें जनजाति बाहुल्य गाँवों – गैण्डीखाता, इन्दिरा नगर, जसपुर चमरिया के ग्रामीणों को विभिन्न विभागों के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी l शिविर में कुल 350 ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग कर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनजातियों के लिए चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी l शिविर में आधार, आयुष्मान कार्ड, पी एम किसान सम्मान निधि, मातृ वेदना योजना, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में पीoएमoजनमन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया l इस अवसर पर ग्राम प्रधान पदाधिकारी, अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे l
More Stories
चमोली : पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों दिया प्रशिक्षण
बादल फटने से दो गोशाला क्षतिग्रस्त, 11 आवासीय भवनों को खतरा
कांवड़ मेला-2025 : सीएम धामी ने की तैयारियों की समीक्षा, सख्त सुरक्षा और प्रबंधन के निर्देश