देहरादून। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, पटेल नगर, देहरादून की ओर से अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्यण जन सेवा समिति के तत्वधान मे राज पैलेस वैडिंग प्वाइन्ट, गुरु रोड, लक्ष्मण चौक, देहरादून में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 125 रोगियों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निशुल्क दवाइयां दी गई व उनकी ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर इत्यादि की जांचें भी निशुल्क की गई। रविवार को राज पैलेस मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्यण जन सेवा समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष/प्रबंधक अरूण कुमार शर्मा ने किया। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के मेडिसिन विभाग से डॉ. आयुषी बसलियाल, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से डॉ. पूजा नेगी, नेत्र रोग विभाग से डॉ. स्तुति मगंलम व नाक कान गला रोग विभाग से डॉ. रिया सिन्हा ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए। शिविर का गुरु रोड, पटेल नगर, पार्क रोड, सरस्वती सोनी मार्ग व मालवीय रोड आदि के क्षेत्रवासियों ने लाभ उठाया।
More Stories
एसजीआरआर इंण्टर काॅलेज भोगपुर की जमीन को कब्जाने की फिराक में पूर्व डीजीपी और भू माफिया, स्कूल प्रबन्धन और श्री दरबार साहिब संगतों ने जताया गहरा रोष, कहा – जमीन स्कूल की, एक इंच पर भी नहीं होने देंगे कब्जा
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅक्टरों व स्टाफ ने किया नववर्ष का जोरदार स्वागत
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद वासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं