14 March 2025

शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर स्थित नवनिर्मित कुबेर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम हुआ शुरू

गोपेश्वर (चमोली)। यात्राकाल में भगवान श्री बदरीश पंचायत में विराजित देवताओं के खजांची श्री कुबेर के शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर स्थित नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को  जल कलश यात्रा  तथा शुद्धिकरण हवन के साथ शुरू हो गया है। 15 जनवरी मकर सक्रांति के दिन श्री कुबेर नये मंदिर में विराजमान हो जायेंगे।

शुक्रवार को आचार्य पंडितों के साथ पांडुकेश्वर महिला मंगल दल ने अलकनंदा तट से योग बदरी पांडुकेश्वर तथा कुबेर मंदिर तक जल कलश यात्रा निकाली। उसके पश्चात शुद्धिकरण हवन यज्ञ शुरू हो गया तथा मकर संकांति तक पूजा अर्चना चलती रहेगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार लगातार तीन दिन तक पूजा में बैठे रहेंगे। बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल सहित, दीपक शास्त्री, पुजारी परमेश्वर डिमरी पूजा-अर्चना हवन एवं प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करेंगे।

गौरतबल है कि बीकेटीसी सहित खाक चौक आश्रम बदरीनाथ के परमाध्यक्ष बाबा बालक योगेश्वरदास जी महाराज ने श्री कुबेर मंदिर निर्माण जीर्णोद्धार में सहयोग किया है। श्री उद्धव जी तथा श्री कुबेर जी श्री बदरीनाथ यात्रा समापन के बाद शीतकाल छह माह पांडुकेश्वर में निवास करते है। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, कुबेर देवरा समिति अध्यक्ष अनूप भंडारी, उपाध्यक्ष राजेश मेहता, सरपंच जसबीर, ग्राम प्रधान बबीता पंवार, महिला मंगल दल अध्यक्ष बीना पंवार, कुबेर के पश्वा अखिल पंवार, घंटाकर्ण पश्वा संजीव भंडारी, कैलाश के पश्वा सत्यम राणा,  नंदा के पश्वा भगत सिंह, दिगंबर पंवार, नवीन भंडारी, अमित पंवार, हरेंद्र कोठारी, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।

You may have missed