14 March 2025

IHMS में आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची ज्ञानभारती, राइजिंगसन, नवयुग और डेफोडिल स्‍कूल की टीम

 
कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज की ओर से गढवाल राइफल्‍स के संस्‍थापक लॉट सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की स्‍मृति में आयोजित अंतर विद्यालयीय वालीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें विभिन्‍न विद्यालयों की 18 टीमों ने वालीबॉल का रोमांच दिखाया । शनिवार को बीईएल रोड स्थित संस्‍थान परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का संस्‍थान के एमडी बीएस नेगी और ईडी अजयराज नेगी ने शुभारंभ किया। बालक वर्ग का उद्घाटन मैच डेफोडिल और म‍हर्षि विद्यामंदिर के बीच खेला गया। जिसमें डेफोडिल ने मैच अपने नाम किया।
इसके बाद आयोजित लीग मैच में नवयुग-ए ने शांतिबल्‍लभ को हराया, ज्ञान भारती स्‍कूल ने बलूनी क्‍लासेज को, रा‍इजिंगसन-ए ने एमकेवीएन को, राइजिंगसन-बी ने पृथ्‍वी विद्या मंदिर और राइजिंगसन ने बालभारती को हराया। क्‍वाटर फाइनल मैच में नवयुग-बी ने शांतिबल्‍लभ को, ज्ञान भारती ने टीसीजी को, राइजिंगसन-ए ने नवयुग-बी को और डेफोडिल-ए ने राइजिंनसन-बी को हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया । प्रतियोगिता में प्रांजल रावत, अभि‍षेक घिल्डियाल, संतोश ध्‍यानी, आकाश बिष्‍ट, सतेंद्र रावत ने रेफरी की भूमिका निभाई । अंश आकाश लाइनमैन रहे। मैच का आंखों देखा हाल विवेक सैनी और मनमोहन नेगी ने सुनाया। इस अवसर पर संस्‍थान के सभी प्रध्‍यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।

You may have missed