कोटद्वार । ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी की अध्यक्षता में गेप्स के सभागार में मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन बडथ्वाल एवं विशिष्ट अतिथि देउसे के महामंत्री प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । तत्पश्चात सांस्कृतिक प्रभारी रेखा ध्यानी एवं कुमारी वैशाली ने सरस्वती वंदना की । इस अवसर पर कुमारी वैशाली के जन्मदिन पर गेप्स के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने अस्लदेव अभियान के अन्तर्गत एक नींबू का पौधा भेंट कर रोपित किया एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में रमाकांत कुकरेती ने कहा कि जन्मदिन को सनातन संस्कृति के अनुरूप मनाना ही उचित है, मोमबत्ती जलाकर उसे फुक मारकर बुझाना उचित नहीं बल्कि जीवन को प्रकाशित करना ही श्रेयस्कर है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्रमोहन बडथ्वाल ने संगठन के एक मिनी पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया। डॉ बडथ्वाल ने सभी को मकर संक्रान्ति के साथ थल सेना दिवस की भी बधाई दी एवं काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर चंद्रमोहन बडथ्वाल, रमाकांत कुकरेती, मनमोहन काला, नंदन सिंह नेगी, जगत सिंह नेगी, रेखा ध्यानी, कुमारी वैशाली, अंजू कुकशाल, दिनेश चौधरी एवं राम भरोसा कंडवाल ने काव्य पाठ किया।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा