लैंसडाउन । अभ्युदय परिवार की महिलाओं ने आपस में मिलकर मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया । महिलाओं ने मिलकर खिचड़ी और घुघुते बनाएं । इस अवसर पर भावन वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हमारी संस्कृति और परंपरा जीवित रहती है । हमारी भावी पीढ़ी इस तरह के आयोजन से सिखती है और हमारी परंपरा को आगे बढ़ाती है । महिलाओं ने मकर संक्रांति के आयोजन में बढ़कर हिस्सा लिया और लोकगीत और लोक नृत्य प्रस्तुत किए । इस अवसर पर विपना जोशी, चन्द्रकान्ता, ज्योति वर्मा, लता बिष्ट, गुड्डी बिष्ट, दीपिका मिश्रा, निर्मला रावत, बीना खंडेलवाल, कान्ता खंडेलवाल, शशि शर्मा, पुष्पा वर्मा, साक्षी मेहरा, राजेश्वरी नेगी, गीता शाह, नीलू शाह, नीरू, रेखा वर्मा, पूनम बौठियाल, गीता बिष्ट, पंखुड़ी वर्मा, अनीता लोहनी, गीता बिष्ट आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
डीएम सविन बंसल की बड़ी कार्रवाई, जमींदारी विनाश अधिनियम की धारा का उल्लंघन करने पर करीब 200 हेक्टेयर भूमि राज्य सरकार में निहित
डीएम सविन बंसल ने राजपुर रोड सहित 60 कैमरे पिछले माह ही कराए थे क्रियाशील, स्मार्ट सिटी की तीसरी आंख ने ही पकड़वाई कातिल कार, घटना का खुलासा करने में सफल साबित हुए कैमरे