देहरादून : इन दिनों खूब बिजली कटौती हो रही है। कई क्षेत्रों में दिन में कई-कई बार बिजली कट जाती है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में भी बिजली कटौती की समस्या है। इससे अब पूर्व सीएम हरीश रावत घंटों तक बिजली कटौती से परेशान हो गए हैं।
इस से परेशान होकर शुक्रवार को उन्होंने मौन व्रत रखा। हरदा का कहना है कि हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित बिजली कटौती और मनमाने दरें वसूलने पर उन्होंने मौन व्रत रखा। हरदा का कहना है कि यूपीसीएल बिजली चोरी के नाम पर हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को प्रताड़ित कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली की मनमाने दरें वसूली जा रही हैं। घंटों तक लोग बिजली ना होने के कारण परेशान रहते हैं।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित