उधमसिंह नगर : बाजपुर में हल्द्वानी स्टेट हाइवे स्थित रोडवेज स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा हो गया। रोडवेज स्टेशन के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। बाजपुर में बृहस्पतिवार देर रात हल्द्वानी स्टेट हाइवे पर गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी। इसी दौरान कोहरे के कारण एक कार की ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने कार सवारों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बाहर निकाल कर पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे में शीशपाल (29) निवासी महुआडाबरा जसपुर, सुमति शर्मा (33) संजय उर्फ काले (42), कपिल (29) निवासी काशीपुर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद काशीपुर रेफर कर दिया गया है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप