देहरादून : प्रदेशभर में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी के कारण कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं। उन सड़कों को खोलने का काम जारी है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किलोमीटर 37 से 39 तथा 103 से 124 तक बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित है BRO के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान पर है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फूल चट्टी से आगे बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित है NH के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य गतिमान पर है। लंमबगांव मोटर मार्ग चौरंगी खाल किलोमीटर 23 से 33 तक बर्फवारी के कारण अवरुद्ध है।

More Stories
देहरादून में भूकंप मॉकड्रिल : आपदा से निपटने को जिला प्रशासन परखेगा अपनी तैयारी
OpenAI ने लॉन्च किया चैटजीपीटी के लिए ChatGPT-5.1 एडवांस्ड वर्जन, इसलिए है खास
अलकायदा की गुजरात साजिश में NIA का बड़ा एक्शन: 5 राज्यों में 10 ठिकानों पर छापे