देहरादून : आयुक्त गढ़वाल मण्डल पौडी द्वारा प्राप्त निर्देशो के कम में 02 फरवरी 2024 को अत्यधिक शीतलहर के दृष्टिगत जनपद देहरादून के कक्षा 8 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाडी केन्द्रों में 02 फरवरी 2024 को एक दिन अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार ने समस्त शैक्षणिक संस्थानों के संस्थाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शीतलहर के दृष्टिगत समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालय (कक्षा 8 तक), एवं आंगनबाडी केन्द्र 02 फरवरी 2024 को पूर्णतः बन्द रहेंगे। कक्षा 8 तक के (एकल) विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/कार्मिकों का भी अवकाश रहेगा। साथ ही जिन माध्यमिक विद्यालयो में कक्षा 6 से 8 संचालित होती है उन छात्र-छात्राओ का भी पूर्णतः अवकाश रहेगा एवं शिक्षक यथावत् कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अध्यापन कार्य करायेगे। साथ ही समस्त संस्थाध्यक्ष यह भी सुनिश्चित करेंगे कि समस्त छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों तक अवकाश की सूचना अनिवार्यतः उपलब्ध हो सके।


More Stories
धामी कैबिनेट के 12 बड़े फैसले : उपनल कर्मियों के नियमितीकरण के लिए समिति का गठन, आपदा पीड़ितों को राहत
विश्वास, परिवर्तन और कल : 2050 के अंतर्गत शांति और विकास के लिए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय ने विश्व विज्ञान दिवस मनाया
उत्तराखंड : इनकम टैक्स की रेड, बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे