चम्पावत : पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा पुलिस लाईन, कोतवाली चम्पावत, पंचेश्वर, थाना लोहाघाट, फायर स्टेशन लोहाघाट, पुलिस कार्यालय व दूरसंचार चम्पावत में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर पूछी गय़ी समस्याऐं । आज 02 फरवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा पुलिस लाईन चम्पावत में पुलिस लाईन, कोतवाली चम्पावत, पंचेश्वर, थाना लोहाघाट, फायर स्टेशन लोहाघाट, पुलिस कार्यालय व दूरसंचार चम्पावत में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर समस्याऐं व सुझाव पूछे गये।
उपस्थित सभी महिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों सें पुलिस थानों में रहनें, खाने, ड्यूटियों के दौरान आने वाली समस्याओं, अवकाश आदि के बारें में जानकारी ली गयी। साथ ही कार्यस्थल पर किसी सहकर्मी या उच्चाधिकारियों द्वारा परेशान किया जा रहा है या इस तरह की अन्य कोई समस्या होने पर किसी भी समय पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नम्बर पर कॉल कर सूचना देने हेतु बताया गया। महिला पुलिस अधिकारियों/कर्मचारेयों द्वारा बतायी गयी समस्याओं के बारे में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए शीघ्र समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही बीमारी/गर्भावस्था के दौरान महिलाओं से लाईट ड्यूटी लिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त गोष्ठी में विपिन चन्द्र पन्त पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत, महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
More Stories
सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने की वीएचएसएनडी कार्यक्रम की समीक्षा, दिए ये निर्देश
डीएम संदीप तिवारी ने अधिभार जमा न करने पर विदेशी मदिरा की 05 दुकानों के लाइसेंस किए निरस्त
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी