कोटद्वार। दुगड्डा के निकट छोटी गोदी गांव में एक घर में आग लगने से वहां रखा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान एक महिला घर के भीतर आग की लपटों में फंस गई। गांव के एक पूर्व सैनिक ने जान पर खेलकर किसी तरह महिला को सकुशल बाहर निकाला। इस दौरान महिला को बचाते वक्त वह आंशिक रूप से झुलस गया। हादसा शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब का बताया जा रहा है। पटवारी सर्किल सीला-2 के राजस्व उपनिरीक्षक राजेश राणा ने बताया कि छोटी गोदी गांव में मनोहर लाल के मकान में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान रीना देवी आग में फंस गई। घर से उठतीं आग की लपटें देख ग्रामीण वहां पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर दुगड्डा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। इस दौरान पूर्व सैनिक संदीप रावत किसी तरह घर के भीतर घुसे और अंदर फंसी रीना देवी को सकुशल बाहर निकाला। इस बीच वो भी आंशिक रूप से आग में झुलस गए।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………