कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एमएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आश्रिति रावत पुत्री सत्येंद्र सिंह रावत ने प्रथम प्रयास में ही यू सेट 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण कर कॉलेज की कीर्ति बढ़ाई । जिसका श्रेय उन्होंने अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया । इस उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने गणित विभाग को बधाई देते हुए छात्रा को उसके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया । गणित विभाग प्रभारी डॉ तृप्ति दीक्षित ने छात्रा को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए नेट जेआरएफ की परीक्षा भी उत्तीर्ण करने के लिए प्रेरित किया । गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ अजय सिंह ने छात्रा की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । गणित विभाग में खुशी के माहौल के साथ ही महाविद्यालय के अन्य सभी प्राध्यापको ने भी हर्ष व्यक्त किया ।
More Stories
योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, राजकीय महाविद्यालयों में आउटसोर्स के माध्यम से होंगे तैनात, जनपदवार मेरिट के उपरांत साक्षात्कार से होगा अंतिम चयन
बिहार में एसआईआर की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी, फॉर्मों की छपाई एवं वितरण लगभग पूर्ण, Special Intensive Revision में कोई बदलाव नहीं किया गया, अफवाहों पर ध्यान न दें
अवैध खनन के विरुद्ध डीएम मयूर दीक्षित का सख्त एक्शन ,अवैध खनन में लगे पोकलैंड व जेसीबी सहित कई वाहन सीज