कोटद्वार । ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की मासिक बैठक समिति की अध्यक्ष नीरजा गौड़ की अध्यक्षता में समिति के सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर समाजसेवी एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल मोटाढांग के प्रधानाचार्य गिरीराज सिंह रावत के जेष्ठ पुत्र स्वर्गीय कुणाल रावत के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई । इस अवसर पर गेप्स के सभी कार्यकर्ताओं ने गिरिराज सिंह रावत के घर में जाकर पारिवारिक जनों को सांत्वना दी। उसके बाद बैठक में होली मिलन समारोह एवं महिला दिवस के सन्दर्भ में चर्चा की गई । इस अवसर पर महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी ने समिति की पिछली गति विधियों पर प्रकाश डाला एवं कोषाध्यक्ष मनमोहन काला ने समिति का वार्षिक आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी रेखा ध्यानी ने किया। इस अवसर पर डॉ चंद्रमोहन बडथ्वाल, नीरजा गौड़, सुबोध गौड़, जगत सिंह नेगी, मनमोहन काला, रेखा ध्यानी, मीनाक्षी बडथ्वाल, नंदन सिंह नेगी, दिनेश चौधरी एवं राम भरोसा कंडवाल उपस्थित थे ।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश