पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के मोहनखाल से चोपता ट्रैक पर 29 युवाओं के एक दल को शुक्रवार को रवाना किया गया। इस ट्रेक पर पहली बार पर्यटन विभाग की ओर से ट्रेकिंग की जा रही है। मुख्य प्रशिक्षक जर्नादन थपलियाल ने कहा शुक्रवार को मोहनखाल से चोपता ट्रैक के लिए 29 युवाओं ट्रैकिंग के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को ट्रैकिंग के बारे में जानकारी दी। ट्रैक का शुभारंभ करते हुए भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा मोहनखाल-चोपता ट्रैक शुरू करने के लिए विगत सात माह से वन विभाग और शासन स्तर पर कार्य किया गया। आने वाले समय में यह ट्रैक पर्यटन के लिए मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने ट्रैक शुरू करने पर पर्यटन मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का आभार जताया। उन्होंने कहा जब यह ट्रैक पूरे तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तो युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेगा। इस अवसर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, पर्यटन अधिकारी वृजेन्द्र पांडे, जनार्दन थपलियाल, दीपक भंडारी, कर्णसिंह आदि मौजूद थे।
More Stories
हिमाचल में कुदरत का कहर : राहत-बचाव में जुटे जवान, बाढ़ और बारिश का खतरा अब भी बरकरार
उत्तराखंड सरकार शुरू करेगी अनोखी पहल, पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगी नई पहचान
उत्तराखंड : दो जगह वोटर लिस्ट में नाम वालों की बढीं टेंशन, ये है नियम