7 July 2025

चमोली : चित्रकला के शिक्षक व छात्र वाल पेंटिंग कर दे रहे मतदाता जागरूकता का संदेश

चमोली : जिला निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत स्वीप की ओर ओर नुक्कड़ नाटकों के साथ मतदाता शपथ कार्यक्रमों के साथ ही वॉल पेंटिंग कर मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। जिसके लिये जनपद के नंदानगर के कांडई और देवाल ब्लॉक के सवाड़ गावं में तैनात चित्रकला के शिक्षक व छात्र वॉल पेंटिंग कर जागरुकता का संदेश दे रहे हैं। वहीं स्वीप के तहत निर्वाचन कार्यालय की ओर से रोस्टर तैयार कर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।