गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है। जहां एक-दो दिन पूर्व जिले में मौसम सुहावना था और हल्की सी गर्माहट भी होने लगी थी लेकिन अचानक रविवार की रात्रि से मौसम ने करवट बदली और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी होने लगी। जिससे जिले में एक बार फिर से ठंड बढ़ने लगी है। रविवार से मौसम कुछ बदला-बदला सा होना शुरू हो गया था। सोमवार को सुबह हल्की धूप और बादल छाये थे लेकिन अपराह्न बाद झमाझम बारीश शुरू हो गई। जिससे बर्फवारी भी शुरू हो गई। बर्फवारी और बारीश के कारण ठंड भी बढ़ने लगी है। चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, चोपता, वेदनी, रूपकुंड सहित तमाम ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फवारी हो रही है, वहीं नीचले हिस्सों में बरसात के कारण ठंड शुरू हो गई है। ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने लगे है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप