उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आमजन/छात्र/छात्राओं को साइबर सुरक्षा/ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति जागरुक करने उद्देश्य से आज केदार सिंह चौहान, प्रभारी सोशल मीडिया के नेतृत्व में साइबर सेल व एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट की संयुक्त टीम द्रारा राजकीय इण्टर कॉलेज गंगोरी में साइबर जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को साइबर से अपने आपको सुरक्षित रखने हेतु साइबर सुरक्षा टिप्स जैसे- अपना OTP किसी के साथ साझा न करने, अनजान नम्बरों से व्हट्सएप्प या अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आयी वीडियो कॉल को स्वीकार न करने, मैसेज अथवा मेल के माध्यम से प्राप्त अनजान लिंक पर क्लिक न करने, वॉइस क्लोनिंग, फर्जी लोन एप आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा साइबर हेल्पलाईन नम्बर1930/ 9456591505 के बारे में अवगत कराते हुये किसी भी प्रकार की साइबर/वित्तीय धोखाधड़ी की घटना होने पर तुरन्त उक्त नम्बर पर कॉल करने हेतु जागरुक किया गया।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप