बागेश्वर : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मंगलवार को जिला कार्यालय से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रथ पूरे जिले में भ्रमण कर आम जनता को बोट डालने के लिए प्रेरित करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के मतदाताओं को जागरूकता रथ के माध्यम से लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे जागरूक किया जा रहा है। ताकि लोकतंत्र में जनता की अधिक से सहभागिता सुनिश्चित हो और एक मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप टीम को विगत चुनावों में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रेरित करने को कहा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जपनद वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक वोट के महत्व को समझें और आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में बिना किसी प्रलोभन,जाति, धर्म के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने इस बार नए मतदाता बने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि,युवा वोट डालने जाएंगे तो उन्हें नई अनुभूति होगी और मजबूत सरकार बनाने में उनकी भी सीधे तौर पर सहभागिता होगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, आलोक पांडे, हरीश दफौटी, हिमाशु चौबे आदि मौजूद थे।



More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप