देहरादून: प्रदेश में आज से मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज से अगले तीन दिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय बने रहने की अनुमान है। जिसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर भारी हिमपात और वर्षा हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में भारी वर्षा और झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी है। उत्तराखंड में फरवरी में चोटियों पर बफरबारी के साथ ही निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई, लेकिन इसके बावजूद पूरे माह सामान्य से 17 प्रतिशत कम वर्षा हुई।
वहीं, पूरे जनवरी में मौसम की बेरुखी चरम पर रही थी और बारिश सामान्य से करीब 99 प्रतिशत कम दर्ज की गई। इसके साथ ही पूरे शीतकाल में अक्टूबर से अब तक भी स्थिति अभी भी चिंताजनक है। शीतकाल में बारिश सामान्य से करीब 56 प्रतिशत कम है। शुष्क मौसम के बीच तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया।
More Stories
चमोली : पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों दिया प्रशिक्षण
बादल फटने से दो गोशाला क्षतिग्रस्त, 11 आवासीय भवनों को खतरा
कांवड़ मेला-2025 : सीएम धामी ने की तैयारियों की समीक्षा, सख्त सुरक्षा और प्रबंधन के निर्देश