ऋषिकेश : नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा आगामी चार धाम यात्रा की दृष्टिगत आईएसबीटी तथा ट्रांजिट कैंप में पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा वेंडर पॉलिसी के तहत आवंटित की गई दुकानों तथा उनमें अतिक्रमण की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ वेंडर्स द्वारा अपनी दुकान आगे बढ़ाई गई है जो कि नियम विरुद्ध है। संबंधित वेंडर्स को तत्काल स्वयं अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम के स्तर से भी अनाउंसमेंट कराई जा रहा है ताकि शीघ्र ही किए गए अतिक्रमण को हटाया जा सके । इसके साथ ही सफाई व्यवस्था एवं सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया गया मौके पर कुछ वेंडर्स द्वारा गंदगी किए जाने पर संबंधित सफाई निरीक्षक को चलने कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता, तरुण लखेड़ा अवर अभियंता, भारती कर अधीक्षक सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप