लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल, पौड़ी गढ़वाल में सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोलर पार्टिसिपेशन (SVEEP) के अन्तर्गत आज एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने प्रतिभाग किया । सभी उपस्थित छात्र/छात्रा एवं प्राध्यापक जन जागरूकता रैली में जयहरीखाल गये। इस रैली द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा लोगों को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए अपील की गयी। रैली के बाद सभी महाविद्यालय के नागार्जुन कक्ष में एकत्रित हुए। जहां SVEEP कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. अजय रावत ने सफल लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका विषय पर अपने विचार रखे । इस अवसर पर छात्र/छात्राओं में कु. तनीषा (B.A. 3rd) तथा कु. पूनम(B.A. 3rd) ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक कुकरेती द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डॉ. शिप्रा, डॉ. उमेश ध्यानी, डॉ. भगवती प्रसाद पंत, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. डी. सी. बेबनी, डॉ. विमल रावत आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।

More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप