देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय देहरादून में गायिका शुभा मुद्गल द्वारा रचित गीत ‘ चलो आदि कैलाश चलो’ म्यूजिक वीडियो को लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड प्रवास के दौरान दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में राज्य सरकार द्वारा पिथौरागढ़ स्थित आदि कैलाश एवं ओम पर्वत क्षेत्र में सैलानियों के लिए अवस्थापना विकास के विभिन्न कार्य गतिमान हैं। शीघ्र ही आदि कैलाश, ओम पर्वत तथा व्यास घाटी के दर्शनों हेतु हैली यात्रा भी संचालित किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, सचिव शैलेश बगौली, अपर सचिव पूजा गर्ब्याल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
डीएम सविन बंसल ने राजपुर रोड सहित 60 कैमरे पिछले माह ही कराए थे क्रियाशील, स्मार्ट सिटी की तीसरी आंख ने ही पकड़वाई कातिल कार, घटना का खुलासा करने में सफल साबित हुए कैमरे
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व किडनी दिवस पर किडनी बचाने का लिया संकल्प, संतुलित आहार, व्यायाम व स्वच्छ जल अपनाईए स्वयं को गुर्दा रोगों से बचाईए
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने शुरु किया केमिकल मुक्त होली रंगों के लिए जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं ने होम साइंस लैब में तैयार किए ऑर्गेनिक रंग, हरी सब्जियों व चुकंदर और विभिन्न फूलों का किया गया प्रयोग