23 December 2024

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के 02 छात्रों का राज्य स्तरीय NSS के सात दिवसीय शिविर के लिए हुआ चयन

 कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के दो छात्रों का  एनएसएस के सात दिवसीय शिविर हेतु राज्य सूची हेतु चयन। आज कोटद्वार भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय   के दो छात्रों का एनएसएस के सात दिवसीय शिविर हेतु राज्य की सूची में कुल 16 में से 02 छात्रों का चयन हुआ है। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा ने चयनित छात्रों को बधाई दी व शिविर में भाग लेकर ज्ञान व अनुभव अर्जित करने हेतु प्रेरित किया। विदित हो कि विश्वविद्यालय के उक्त छात्र विश्वविद्यालय द्वारा कण्व आश्रम में आयोजित सात दिवसीय आवासीय शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर का संचालन  कार्यक्रम प्रभारी हर्षित शर्मा व सहायक कार्यक्रम अधिकारी कु. रितु द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है । विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डॉ. आशा सिंह व डॉ. विभांशु सिंह ने राज्य शिविर हेतु चयनित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की व शुभकामनाएं प्रेषित की।

You may have missed