6 July 2025

चमोली : लो वोटर टर्न आउट वाले क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदाताओं को किया जागरुक

चमोली : स्वीप अभियान के तहत जनपद चमोली में सोमवार को लो वोटर टर्न आउट वाले क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। इसके साथ ही मतदाता पहचान पत्र विशेष शिविर का आयोजन किया गया। स्वीप की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लो वोटर टर्न आउट वाले क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कर्णप्रयाग विधानसभा के मैखुरा, धनपुर, सलियांणा, गैरसैंण बाजार आदि में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय विधि महाविद्यालय गोपेश्वर में वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से नए मतदाताओं का पंजीकरण करवाने के साथ ही मतदाता शपथ दिलाई गई। इस मौके पर एलसी नोडल अधिकारी डा. मनीष मिश्रा, डा. राजेश मैसी, जीतेंद्र कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे। इसके साथ ही जनपद में संचालित दिव्यांग रथ के माध्यम से तलवाड़ी, थराली, ग्वालदम सहित पिंडर घाटी के गांवों में जागरुकता अभियान चलाया गया।




You may have missed