चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों समेत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हरियाणा में आज नई सरकार का गठन हो सकता है। खट्टर के इस्तीफे के बाद नई सरकार शाम 5 बजे शपथ ले सकती है। इसके लिए राजभवन में तैयारी तेज हो गई है। चर्चा तेज है कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ही दूसरी बार भी सीएम पद की शपथ लेंगे। हालांकि बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि किसी नए चेहरे को सीएम पद मिल सकता है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि मनोहर लाल खट्टर को बदला जाएगा और उनकी जगह नायब सैनी और संजय भाटिया में कोई एक सीएम बनाया जाएगा। दोनों गैर जाट हैं और दोनों ही सांसद है। वहीं मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। बीजेपी और जेजेपी में दरार पड़ गई है। दुष्यंत चौटाला और अमित शाह की मुलाकात भी हुई थी। सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई थी।
More Stories
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित
धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए जारी किए सख्त दिशा-निर्देश, दुकानदार को फूड लाइसेंस प्रमुखता से प्रर्दशित करना जरूरी
भयंकर बारिश में पंचायत चुनाव करवाना जनता की जान से खिलवाड़ : धस्माना