उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वधान में विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर मे स्कूली छात्र-छात्राओं को नशा,साइबर व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जानकारी देकर जागरुक किया गया। शिविर में प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान द्वारा छात्र/छात्राओं को नशे के कुप्रभाव के प्रति सजग करते हुये नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने के लिए मार्गदर्शन किया गया साथ ही विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल उपनिरीक्षक गीता के द्वारा कॉलेजी छात्र/छात्राओं को साइबर, महिला व बाल अपराधों के प्रति सचेत करते हुये डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के गौरा शक्ति मॉड्यूल की जानकारी प्रदत्त की गयी। कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के सम्मानित प्रवक्ता, डुण्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक तस्लीम आरिफ, चौकी प्रभारी बाजार उपनिरीक्षक दीपशिखा सहित जिला प्राधिकरण की टीम मौजूद रही।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित