देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से कार्मिकों को चुनाव आचार संहिता लागू होने एवम होली के त्योहार से पूर्व महंगाई भत्ते को 46% से बढ़ाकर 50% किए जाने मुख्यमंत्री महोदय एवं शासन के उच्चाधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया है । ज्ञात हो कि परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे विगत दो दिनों से उक्त शासनादेश जारी कराए जाने हेतु शासन में लगे हुए थे जिसके क्रम में उनके द्वारा कल सचिव ( मुख्यमंत्री) से एवं आज स्वयं परिषद के प्रतिनिधिमंडल के साथ माननीय मुख्यमंत्री से उनके आवास मुख्य सेवक सदन में मुलाकात की थी, और मुख्यमंत्री ने शाम तक महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने हेतु आश्वस्त किया गया था । जिसका आदेश भी जारी हो गया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण एवं 02 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग का किया शिलान्यास, जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का भी किया गया शुभारंभ
पीएम मोदी व सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का हो रहा हैं चहुमुखी विकास – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट, बड़े फिल्म शूटिंग डेस्टीनेशन के तौर पर उभर रहा है उत्तराखंड राज्य