कोटद्वार । जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में शुक्रवार को कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रदेश महामंत्री अनिल गुसाईं को आगमन हुआ। गुसाईं के आगमन पर कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका बुके भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने अनिल गुसाईं का परिचय देते हुए जानकारी दी कि अनिल गुसाईं प्रदेश एवं देश में सोशल मीडिया के मजबूत स्तम्भ बनकर कांग्रेस के विचारों की प्रतिस्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल में पार्टी के कंटेंट को प्रसारित करने में भी अपनी प्रभावशाली जिम्मेदारी का निर्वहन कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिसका फलदायी प्रभाव नि:सन्देह आगामी लोकसभा चुनावों में सामने आएगा। स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के अलावा रमेश चन्द्र खंतवाल, गोपाल सिंह गुसाईं जिला उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान, चंद्रमोहन सिंह रावत, कृपाल सिंह नेगी, प्रदीप सिंह नेगी, संदीप नेगी जिला महामंत्री, भीमेन्द्र पंवार, मनोज रावत, विनोद नेगी आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब