23 December 2024

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में महाविद्यालय स्तर पर रिया चौधरी ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

 
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार मे भारतीय ज्ञान परीक्षा 2023-24 में प्रतिभाग करने वाले छात्र, छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० विजय कुमार अग्रवाल ने प्रमाण पत्र वितरित किए। यह परीक्षा गायत्री तीर्थ शान्तिकुन्ज हरिद्वार द्वारा 3 नवम्बर 2023 को उत्तराखण्ड में तीन स्तरों प्राथमिक वर्ग कक्षा 05 से 08 तक, माध्यमिक वर्ग कक्षा 09 से 12 तक, तथा महाविद्यालय स्तर पर राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कु रिया चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल ने छात्रा की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त कर छात्रा को बधाई दी तथा अन्य छात्र, छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अरविन्द सिंह तथा डॉ भोलानाथ ने छात्र, छात्रओं को जीवन में अनुशासन तथा सदचरित्र अपनाने हेतु मार्ग दर्शन के साथ ही सभी छात्र, छात्राओं को बधाई दी। महाविद्यालय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की संयोजक डॉ गीता रावत शाह ने प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को बधाई दी तथा प्रदेश स्तर पर स्थान प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख शैलबाला पाण्ड्या ने महाविद्यालय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा निष्ठा एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु डॉ गीता रावत शाह समाजशास्त्र एवं डॉ सन्दीप कुमार जन्तु विज्ञान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में सन्नी नेगी तथा महाविद्याल के छात्र, छात्राऐं उपस्थित रहे।

You may have missed