रुद्रप्रयाग : बदरीनाथ हाईवे पर गत रात्रि को एक वाहन दुर्घटना में दो की मौत हो गई। वहां बागेश्वर से देहरादून जा रहा था। मृतक बागेश्वर जिले के निवासी हैं। गत रात्रि को बागेश्वर से देहरादून की ओर जा रहा एक वाहन बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से 18 किलोमीटर पहले घोलतीर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन एस रजवार ने बताया कि एनएच 58 स्थान घोलतीर-शिवानंदी के बीच एक वाहन (बोलोरो कैंपर) संख्या UK02 CA 0826 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना प्राप्त होते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा डीडीआरएफ टीम एसडीआरएफ टीम व 108 एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। रेस्क्यू टीमों द्वारा बताया गया कि वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त