कोटद्वार : भाबर कोटद्वार के आशीर्वाद वेडिंग पॉइंट के आर्म रेसलिंग championship प्रतियोगिता का आयोजित किया गया, कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि गौरव जोशी, विशिष्ट अतिथि सिमरन बिष्ट व सर्वेंद्र काला ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम सयोंजक अमित काला को खेल की मुहिम से जोडने के लिए युवाओं के लिए इस पंजा खेल प्रतियोगिता का आयोजन भाबर क्षेत्र में किया गया. जिसमे प्रतिभागियों के 100 रजिस्ट्रेशन आए. ओपन प्रतियोगिता 2024 में 65 वर्ग में विजेता राज आर्य एवं गुरमीत रहे, 55 वर्ग COC प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमे 65 वर्ग क्रिगा में CoC लेफट हैड में हिमाशु विजेता रहे. 55 वर्ग (वजन) में प्रियांशु शाह विजेता एवं उपविजेता अनुज रहे. कार्यक्रम संयोजक अमित काला, सिमरन कुकरेती, सर्वेंद्र काला, अजय कुमार, गौरव पाडे, सरोज काला, सुभम कडवाल, आयुष त्रिपाठी, प्रियंक, सिद्धार्थ कुलाश्री, Power zone gym सदस्य, फिटनेस AB क्लब आदि उपस्थित रहे.
More Stories
पौड़ी गढ़वाल की रोशमा देवी बनीं प्रेरणा, खेती से की आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश, “तीलू रौतेली पुरस्कार” से होंगी सम्मानित
गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने स्वास्थ्य निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, निदेशक सहित 03 पाये गये अनुपस्थित
डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने कोटद्वार-सतपुली NH 534 का किया निरीक्षण, भूस्खलन और सड़क चौड़ीकरण को लेकर दिए सख़्त निर्देश, कहा- जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं