नैनीताल : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं। राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। हल्द्वानी में बिना अनुमति के के निजी स्कूल में BJP की ओर से कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। मामले के संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया है। लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में लोगों को संदेश देने और भेजने के लिए एक निजी स्कूल में कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इस संबंध में चुनाव आयोग ने भाजपा के जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने बीते 27 मार्च को चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की थी।
शिकायत में कहा गया था कि नैनीताल रोड के एक निजी स्कूल में बिना अनुमति के भाजपा का कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया हो रहा है। कांग्रेस नेता ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया। मामला संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। मामले को लेकर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट को नोटिस भेजा है। नोटिस में भाजपा नेता से 48 घंटे में लिखित जवाब मांगा है। जवाब नहीं मिलने पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज